बारह व्रत कार्यशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशाला के विविध आयोजन

एचबीएसटी (हनुमंतनगर)
तेरापंथ युवक परिषद् एवं तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बारह व्रत स्वीकरण कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, हनुमंतनगर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के उच्चारण से हुआ। विजय गीत का संगान तेयुप हनुमंतनगर द्वारा संचालित महाश्रमण सुर संगम द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप से गौतम खाब्या ने किया। तेयुप अध्यक्ष अंकुश बैद एवं महिला मंडल उपाध्यक्ष संगीता तातेड़ ने सभी का स्वागत कर अपने विचार व्यक्त किए। महिला मंडल मंत्री मीनाक्षी देरासरिया ने प्रशिक्षण प्रदाता उपासिका का परिचय दिया।
उपासिका रेखा पोरवाड़ ने बारह व्रतों की संक्षेप में व्याख्या प्रस्तुत की। अणुव्रत, गुणव्रत व शिक्षाव्रत के बारे में श्रावक श्राविका को ज्ञात कराया कि जीवन में सीमाकरण ही व्रतों का अनुकरण है। श्रावक की पहली भूमिका सम्यक्तव दीक्षा है, सम्यक्तव की पुष्टि के बाद दूसरी भूमिका व्रत दीक्षा स्वीकार की जाती है। व्रत ही संयम पूर्ण जीवन जीने का सूत्र है। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत करते हुए सभी को बारह व्रत स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में अभातेयुप टीम सदस्य गौतम खाब्या, तेरापंथ युवक परिषद् एवं तेरापंथ महिला मंडल पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति रही। संचालन महिला मंडल उपाध्यक्ष संगीता तातेड़ ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री राजीव हिरावत ने किया।