बारह व्रत कार्यशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशाला के विविध आयोजन

गुवाहाटी
तेरापंथ युवक परिषद्, गुवाहाटी ने साध्वी स्वर्णरेखाजी के सान्निध्य में बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ धर्मस्थल में किया। उपाध्यक्ष सुमनेश कोठारी ने बारह व्रत कार्यशाला की जानकारी दी। कार्यशाला का शुभारंभ तेयुप साथियों के मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर बारह व्रत कार्यशाला का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें गुरुदेव द्वारा समाज को व्रतों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात साध्वी स्वर्णरेखाजी एवं साध्वी स्वस्तिकाश्रीजी ने सभी व्रतों की विस्तृत जानकारी देते हुए समाज को बताया कि श्रावक अपने जीवन में सब प्रकार की पाप क्रिया प्रवृत्ति का त्याग नहीं कर सकता फिर भी उनकी सीमा का निर्धारण कर सकता है। सीमा का निर्धारण करना भी आध्यात्मिक विकास का द्वार है। साध्वीजी ने सभी को व्रत स्वीकार कर बारह व्रती बनने की प्रेरणा दी। तेयुप सदस्यों ने साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं समाज को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बारह व्रत संकल्प पत्र भरने का अनुरोध किया।