बारह व्रत कार्यशालाओं के विविध आयोजन

संस्थाएं

बारह व्रत कार्यशालाओं के विविध आयोजन

कृष्णानगर, दिल्ली
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित एवं तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित बारह व्रत स्वीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमारजी के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन कृष्णा नगर में संपन्न हुआ। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदाता के रुप में उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यप्रकाश सामसुखा की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने उपस्थित श्रावक- श्राविकाओं को बारह व्रतों और अतिचारों को बहुत ही सरल, सारगर्भित और सह उदाहरण द्वारा समझाया तथा सभी को बारह व्रतों को समझकर धारण करने के लिए प्रेरणा प्रदान की।
मुनिश्री ने अपने मंगल उद्बोधन में इन बारह व्रतों को धारण कर सुश्रावक बनने, सुरक्षित एवं जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा प्रदान करते हुए श्रावक का स्थान सबसे विशेष बताया। इस अवसर पर तेयुप दिल्ली अध्यक्ष विकास चोरडिया, सहमंत्री शिवम छलाणी, क्षेत्रीय संयोजक मिलन बोथरा सहित दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, गांधीनगर सभा के अध्यक्ष कमल गांधी एवं कृष्णानगर, गांधीनगर क्षेत्र के श्रावक- श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए तेयुप गांधीनगर के कार्यकर्ताओं ने विशेष श्रम किया।