‘हू एम आई’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘हू एम आई’ कार्यशाला का आयोजन

इंदौर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् इंदौर द्वारा ‘हू एम आई’ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 15 वर्ष से 60 वर्ष के प्रतिभागियों ने 27 घंटे वहीं रहकर सहभागिता दर्ज कराई। कार्यशाला के साथ साथ संभागीगण ने शनिवार की सामयिक की और जैन धर्म के तत्वों को समझा। कार्यशाला और एक्टिविटी के द्वारा जाना कि कैसे अपने कार्य को स्मार्ट कार्य में बदल सकते हैं। पेंटिंग के द्वारा ‘गोल टू स्मार्ट गोल’ को समझाया गया।
कार्यशाला के समापन के अवसर पर महासभा टीम के सदस्य निलेश रांका, सभा अध्यक्ष निर्मल नाहटा, अभातेयुप से राष्ट्रीय वीतराग पथ प्रभारी तरीन मेहता, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम सेंट्रल जोन अध्यक्ष संदीप श्यामसुखा, सेंट्रल जोन मंत्री रचना सुराणा, टीपीएफ निवर्तमान अध्यक्ष बिकाश बैद, वर्तमान अध्यक्ष रोहित कोटड़िया आदि ने उपस्थित होकर सभी संभागीगण का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यशाला में बैंगलोर से समागत सीपीएस चीफ ट्रेनर अरविंद मांडोत एवं को- ट्रेनर बबीता रायसोनी ने संभागीगण को प्रशिक्षण दिया एवं सभी संभागीगण ने बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के संयोजक विवेक राखेचा एवं सहसंयोजक विक्रांत नाहटा एवं पूरी तेयुप टीम के प्रयासों से यह सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ।