पुरानी ढालों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता

संस्थाएं

पुरानी ढालों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता

भीलवाड़ा
अखिल भारती तेरापंथ महिला मंडल के आध्यात्मिक उपक्रम रिवाइवल घो.ची.पू.ली. के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा पुरानी ढ़ालों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता तेरापन्थ भवन नागौरी गार्डन में शासनश्री मुनिश्री हर्षलालजी के सानिध्य में आयोजित की गई। नवकार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया। तेरापन्थ धर्मसंघ के चतुर्थ आचार्य जयाचार्य द्वारा रचित पांच गीतिकाओं पर क्विज प्रतियोगिता रखी गई। इस उपक्रम को रखने का उदेश्य यही है कि आत्म निर्जरा को सलक्ष्य मानते हुए इन प्रभावशाली, श्रद्धा भक्ति रस, विरक्त भावों से ओत-प्रोत गीतिकाओं का स्वाध्याय होना चहिए। तेममं अध्यक्ष मैना कांठेड़ ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि ये पांचों गीतिकाओं की रचना इतनी विरल विकट परिस्थितियों में की गई। आज भी ये इतनी पावरफुल है कि अंतर मन से इनके साथ जुड़ जाते हैं तो हमारे जीवन की सब विघ्न, बाधायें दूर हो जाती हैं और हमें नई शक्ति का आभास होता है।
तेममं मंत्री अमिता बाबेल ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ये गीतिकायें हम सबके भीतर नव ऊर्जा का संचरण करने वाली है। सभी इनका स्वाध्याय अवश्य करें। प्रतियोगिता की संयोजिका स्नेहलता झाबक एवं शोभना सिरोहिया ने अच्छे रोचक ढ़ंग से आयोजन का संचालन किया। सात राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि प्रतिभागियों ने बहुत अच्छे आत्मविश्वास एवं उत्साह से भाग लिया। विनिता सुतरिया, पुष्पा पामेचा व टीना जैन का अच्छा सहयोग रहा। बहिनों की अच्छी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन तेममं वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवन्त सुतरिया द्वारा किया गया। मुनिवर के मंगल पाठ एवं आशीर्वचन से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।