नव युवती सम्मेलन का आयोजन

संस्थाएं

नव युवती सम्मेलन का आयोजन

चेन्नई
साध्वी लावण्यश्रीजी के पावन सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, चेन्नई के तत्वावधान में ‘यौवन की दहलीज पर कदम रखा है आपने, आइए जानिए सुकून की राह है आपके सामने’ विषय पर नव युवती सम्मेलन का आयोजन हुआ। साध्वीश्रीजी ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तेममं अध्यक्ष लता पारख ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों और बड़ों के बीच में एक मजबूत कड़ी जोडनी है।
साध्वी लावण्यश्रीजी ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि तेरापंथ धर्मसंघ के अधिशास्ता होते हुए भी परम पूज्य गुरुदेव में कितनी सरलता व विनम्रता है, साध्वीप्रमुखा शासनमाता का जीवन कितना सरल था। हम छोटे से दायरे में, छोटे से परिवार में रहने वाले हैं, फिर भी सहन नहीं कर सकते। हमें बड़ों के त्याग में सहयोग कर उनको चित्त समाधि देने का प्रयास करना चाहिए, जिससे कर्म निर्जरा होगी। नारी जिस घर में जाती है, उस घर को सजाना, संवारना चाहिए।
साध्वी सिद्धांतश्रीजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे घर के बुजुर्गों की झुर्रियों में हजार-हजार अनुभव होते हैं। वह हमें अनुभव के आधार पर बहुत सारी बातें बता देते हैं, लेकिन उस अवसर को हम खो देते हैं। साध्वीश्री जी ने मोमबत्ती के उदाहरण के माध्यम से आशा और विश्वास के साथ जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान की।
साध्वी दर्शितप्रभाजी ने ‘जिंदगी में सुकून किस चीज से मिलता है और किस चीज से सुकून नहीं मिलता’, विषय पर अपने विचार रखे, जो बहुत ही इंटरएक्टिव रहा। सभी बहनों ने साध्वीश्रीजी के समक्ष अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपा पारख ने अपने जीवन के अनुभवों को शेयर किया। कार्यक्रम में बहनों और तेममं की सराहनीय प्रस्तुतियां रहीं। कार्यक्रम की संयोजिका रीमा सिंघवी, रानी माण्डोत, पूजा भंडारी और सुमन मुथा रही।