द पावर ऑफ रेसिलियंस कार्यशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

द पावर ऑफ रेसिलियंस कार्यशाला के विविध आयोजन

कोयम्बटूर
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल कोयम्बटूर द्वारा ‘द पावर ऑफ रेसिलियंस कार्यशाला’ का आयोजन अभातेममं महामंत्री मधु देरासरिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से की गई। तेरांपथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सेठिया ने आगंतुकों का स्वागत किया। मंडल की बहिनों ने स्वागत गीतिका प्रस्तुत की। निवर्तमान अध्यक्ष मंजू गिड़िया व पूर्वाध्यक्ष मधु बांठिया ने स्वागत करते हुए अपने भाव प्रस्तुत किये। उपमंत्री मधु चोरड़ि़या ने महामंत्री का परिचय दिया।
महामंत्री मधु देरासरिया ने बहुत ही सरल भाषा में रेसिलियंस का अर्थ समझाते हुए कहा कि सुख और दुख जीवन के दो पहलू हैं, कठिनाई के समय आत्मबल एवं सकारात्मक सोच के साथ कोई भी कार्य करें तो दुख की घड़ी निकल जाती है। इस कार्यशाला में बहिनों की उपस्थिति अच्छी रही। महामंत्री का सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मंडल की सहमंत्री ममता पुगलिया ने दिया एवं कार्यशाला का कुशल संचालन अभातेममं कार्यसमिति सदस्य एवं तेममं कोयम्बटूर उपाध्यक्ष मोनिका लुनिया ने किया।