सामूहिक आयम्बिल अनुष्ठान

संस्थाएं

सामूहिक आयम्बिल अनुष्ठान

छोटी खाटू
साध्वी संघप्रभाजी की प्रबल प्रेरणा एवं प्रयासों से तेरापंथ भवन में तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में सामूहिक आयम्बिल अनुष्ठान का भव्य आयोजन हुआ। अनुष्ठान का प्रारंभ साध्वीश्री के मंगलपाठ से हुआ। आयम्बिल की महता पर प्रवचन करते हुए साध्वी संघप्रभाजी ने कहा- ‘जैन धर्म संयम, त्याग व तप प्रधान रहा है। आगम में तप की अनेक विधियां उल्लेखित है, जिसमें आयम्बिल एक ऐसी विधा है, जिसमें एक प्रकार का अन्न व केवल पानी दिन में एक बार ही ग्रहण किया जाता है। इस तप से जहां भूत-प्रेत आदि बाधाओं का नाश होता है, वहीं लगातार आयंबिल की चौविहार अठाई से पक्षाघात जैसे असाध्य रोगों का उपचार तथा लगातार छः माह करने पर भूगर्भ विज्ञान एवं अतींद्रिय चेतना का भी जागरण हो सकता है।’ साध्वीश्री ने भावपूर्ण स्वरचित गीत के माध्यम से अनेक घटना प्रसंगों के माध्यम से रोचक जानकारी दी। अनुष्ठान व्यवस्था में तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्वेता भंडारी, गुलाब देवी बैद, किरण धारीवाल, राजू देवी, चंदा सेठिया, संतोष डूंगरवाल, सुमन सेठिया, तनु भंडारी, रानी फूलफगर, निर्मला धारीवाल एवं अनेक बहिनों का सहयोग रहा। तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री पूजा सेठिया ने आभार ज्ञापन किया।