सीपीएस दीक्षांत समारोह
पर्वत पटीया
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् पर्वत पटीया द्वारा सीपीएस कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन साध्वी हिमश्रीजी के सान्निध्य में किया गया। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ साध्वी हिमश्रीजी द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोच्चार द्वारा हुआ। विजय गीत का संगान तेयुप द्वारा संचालित भिक्षु भजन मंडली से प्रभारी विमल रांका व विकास चपलोत ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप संगठन मंत्री श्रैयांश कोठारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा सहमंत्री अनिल चंडालिया, राष्ट्रीय सीपीएस प्रशिक्षिका नमिता दुगड़ और विशेष अतिथि के रूप में नानालाल राठौड़ उपस्थित रहे। सीपीएस के राष्ट्रीय सह-प्रभारी कुलदीप कोठारी, शाखा प्रभारी सुनील चंडालिया की गरिमामय उपस्थिति रही। तेयुप अध्यक्ष दिलीप चावत व पदाधिकारीगण, संयोजक विनय जैन, सह संयोजक दीपक बैद व स्थानीय सभी सभा संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। सीपीएस कार्यशाला में कुल 57 संभागियों ने सहभागिता दर्ज कराई तेयुप ने सभी सम्भागीगण को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया। एवं सीपीएस कार्यशाला के सभी विनिमय प्रदाताओं को मोमेंटो के द्वारा सम्मान किया। इस कार्यक्रम के संयोजक तेयुप सदस्य विनय जैन व सह संयोजक दीपक बैद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री पवन कुमार बुच्चा ने किया।