पर्युषण पर्वाराधना के कार्यक्रम

संस्थाएं

पर्युषण पर्वाराधना के कार्यक्रम

भिलोड़ा
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी उपसभा, भिलोड़ा द्वारा आयोजित पर्युषण पर्व की आराधना करवाने हेतु आचार्यश्री महाश्रमणजी के निर्देशानुसार उपासक जवेरीलाल संकलेचा (अहमदाबाद) एवं खूबीलाल छत्रावत (सूरत) का आगमन हुआ, जिससे यहां के श्रावक-श्राविकाओं में नया उत्साह व उमंग की लहर छा गई ।
उपासकगण द्वारा प्रतिदिन प्रातः कालीन प्रवचन में भगवान महावीर स्वामी के पूर्व भव, साधना काल, सर्वज्ञता काल, तेरापंथ के आचार्यों का जीवन वृत्त बताते हुए निर्धारित आठ दिवसों के विषयों पर सारगर्भित प्रस्तुति दी गई। दोपहर में पच्चीस बोल एवं श्रावक के बारह व्रतों का सरल विवेचन किया गया। 13 व्यक्तियों द्वारा बारह व्रत स्वीकार किये गए। शरीर और आत्मा की अच्छी क्लास चली। सायंकाल प्रतिक्रमण व अर्हत् वंदना, तत्वज्ञान के पश्चात तनाव प्रबंधन, क्रोध के कारण-निवारण, बुढ़ापा वरदान कैसे बने?, कैसे करें सहन शक्ति का विकास?, कैसे हो स्मरण शक्ति का विकास?, जीवन में सफलता का राज आदि विषयों पर प्रेक्षाध्यान के माध्यम से वर्तमान समस्याओं के समाधान उपासकगण द्वारा प्रस्तुत किए गए। लोगों से प्राप्त जिज्ञासाओं को समाहित किया गया। सुबह प्रार्थना, प्रेक्षाध्यान एवं योगासन की कक्षा नियमित चली । स्थानकवासी समाज, माहेश्वरी समाज के लोगों की भी उपस्थिति रही। अनेक लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी उपसभा, तेरापंथ महिला मंडल, कन्याआंे, युवकों सभी का विशेष सहयोग रहा। सामायिक पचरंगी एक, मौन पचरंगी एक, जप दिवस पर नमस्कार महामंत्र का अखंड जप का क्रम चला। अभिनव सामायिक का प्रयोग रहा।