अष्टम् आचार्य कालूगणी महाप्रयाण दिवस

संस्थाएं

अष्टम् आचार्य कालूगणी महाप्रयाण दिवस

बोरावड़
मकराना रोड़ स्थित वेदिका फार्म हाऊस में साध्वी प्रांजलप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ धर्मसंघ के अष्टम् आचार्यश्री कालूगणी का 88वां महाप्रयाण दिवस का आयोजन किया गया। तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद् व तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान व बालचंद बैताला के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मोहनलाल छाजेड़, बालचंद बैताला, सभाध्यक्ष रिखब भंडारी, तेममं अध्यक्षा हर्षा चौरड़िया, तेयुप अध्यक्ष विकास चौरड़िया ने कालूगणी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साध्वी मध्यस्थप्रभाजी ने अष्टमाचार्य के प्रति अपने हृदयोद्गार व्यक्त किये। साध्वी प्रांजलप्रभाजी ने सभी धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुये फरमाया कि आचार्य कालूगणी समय के पाबंद और संकल्प के धनी थे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे भयंकर शारीरिक वेदना होने के बावजूद भी मालव प्रदेश से विहार कर लंबी यात्रा कर गंगापुर पधारे। गंगापुर में ही समाधिमरण कर दिव्यलोक की ओर प्रस्थान किया। कालूगणी एक महान आचार्य हुये और आपने ही इस युग को युगनायक आचार्य तुलसी और महान दार्शनिक आचार्य महाप्रज्ञ जैसे संत दिये। युगों-युगों तक आचार्य कालूगणी के अवदानों को याद किया जायेगा। हम पूज्य कालूगणी के महाप्रयाण दिवस के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।