भूमि पूजन

भूमि पूजन

अहमदाबाद।
वागड़ बे चैबीसी स्थानकवासी जैन वीसा श्रीमाली समाज अहमदाबाद के शिक्षा केंद्र (गल्र्स व बाॅयज हाॅस्टल) एवं यांत्रिक भवन प्रोजेक्ट का खाद मुहूर्त जैन संस्कार विधि से जैन संस्कार विधि के मुख्य प्रशिक्षिक, उपासक प्राध्यापक एवं संस्कारक डालिमचंद नवलखा, अरविंद दोसी, अपूर्व मोदी एवं भुज से पधारे नवीन शाह द्वारा मंगलमय वातावरण में मंगल मंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम संपन्न करवाया।कार्यक्रम में वागड़ समाज के बे चैबीसी स्थानकवासी जैन श्रीमाली अध्यक्ष वसंतभाई खंडोल-भुज एवं महामंत्री महेशभाई मेहता, प्रोजेक्ट कन्वेनियर कीर्तिभाई संघवी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।