नमस्कार महामंत्र जप अनुष्ठान संपन्न

संस्थाएं

नमस्कार महामंत्र जप अनुष्ठान संपन्न

हैदराबाद।
साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी की प्रेरणा से भाग्यनगर में नमस्कार महामंत्र का प्रतिदिन 13 घंटे जप का क्रम चला। नमस्कार महामंत्र का लगातार 5 महीने 13 घंटे घर-घर आध्यात्मिक आरोहण जप अनुष्ठान हुआ। साध्वीश्री जी के सान्निध्य में नवकार मंत्र महायज्ञ का समापन समारोह तेरापंथ भवन में ‘आध्यात्मिक आरोहण अनुष्ठान’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने श्रावक समाज को जैन प्रभावक मंत्रों के द्वारा सामूहिक अनुष्ठान करवाया।
साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि नमस्कार महामंत्र जैन परंपरा का महत्त्वपूर्ण मंत्र है। यह सुरक्षा कवच की तरह है जो विघ्नों, समस्याओं का निवारण करता है। इस महामंत्र की आराधना करने वाला विकट परिस्थितियों में भी शांति को प्राप्त करता है। साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र की अनेक ऐतिहासिक चमत्कारिक घटनाओं का उल्लेख किया।
तेरापंथ सभा के मंत्री सुशील संचेती ने विशेष अनुष्ठान में संभागी श्रावक परिवार का स्वागत करते हुए कहा कि पूरा भाग्यनगर साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी का आभारी है, जिन्होंने घर-घर शक्ति संप्रेषण की प्रेरणा दी। इस अवसर पर साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी द्वारा रचित मंगल महामंत्र नवकार गीत का संगान किया गया। तेममं के अध्यक्ष कविता आच्छा, सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सुराणा, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका समता डोसी, प्रेम दुगड़ आदि ने नमस्कार मंत्र की चमत्कारिक अनुभूतियाँ प्रस्तुत की। साध्वीवृंद ने नवकार गीत की सामुहिक प्रस्तुति दी। साध्वीश्री के द्वारा मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।