मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह का आयोजन

गुलाबबाब, पूर्णिया।
मुनि रमेश कुमार जी के गुलाबबाग में सफलतम चातुर्मास समाप्ति पर नेपाल-विहार तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में मंगलभावना समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन स्थित प्रज्ञा सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह में तेरापंथ समाज की राष्ट्रीय व प्रांतीय सभा संस्थाओं के पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर नेपाल-विहार तेरापंथ सभा द्वारा अनेक तपस्वी भाई-बहनों का अभिनंदन किया गया।
मंगलभावना समारोह में मुनि रमेश कुमार जी ने कहा कि हवा, वृक्ष की छाया और बरसात सबके लिए होती है। किसी तरह का किसी के साथ भेदभाव नहीं करती, वैसे ही संत व धर्म सबके लिए एक समान है। संत किसी में भेदभाव नहीं करते। मैं संत हूँ सबके कल्याण के लिए मंगलकामनाएँ करता हूँ। मुनिश्री ने आगे कहा कि नेपाल-विहार तेरापंथ सभा एक सक्रिय, जिम्मेदार, संघ सेवा में समर्पित संस्थान है। एक सक्षम प्रांतीय संस्था है। वर्तमान अध्यक्ष भैरूदान जैन व महामंत्री वीरेंद्र संचेती सदैव चारित्रात्माओं की सेवा आदि में तैयार रहते हैं।
मुनि रमेश कुमार जी ने महामंत्रोच्चार से समारोह का शुभारंभ किया। स्थानीय तेममं ने मंगलाचरण किया। तेरापंथ सभा, गुलाबबाग के अध्यक्ष सुशील संचेती ने कहा कि मुनिश्री का चातुर्मास तो गुलाबबाग में चल रहा है, हमें लगा पूरे चैखले का चातुर्मास है। नेपाल-विहार तेरापंथ सभा का भी हमें भरपूर सहयोग मिला। तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेमचंद बैद ने कहा कि हमारा जीवन भी ऐसा हो हम धर्मसंघ के लिए कुछ करें। चातुर्मास में आयोजित प्रवचनमाला आदि सभी कार्यक्रम को स्मरण करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
नेपाल-बिहार तेरापंथ सभा के अध्यक्ष भैरूदान भूरा ने सफलतम चातुर्मास संपन्नता पर कृतज्ञता व्यक्त की। अभातेयुप के महामंत्री अमित नाहटा ने कहा कि सफल चातुर्मास एवं मुनिद्वय द्वारा जो श्रम हुआ है वह स्तुत्य है। आप जिन क्षेत्रों में विचरण करेंगे संघ को मजबूती मिलेगी। चास बोकारो तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष मदन चोरड़िया, कटिहार तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बुधमल संचेती, अररिया आर0एस0 तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजेंद्र बेगवानी, फारबिसगंज तेरापंथ सभा के अध्यक्ष निर्मल मरोठी, किशनगंज सभा के अध्यक्ष विमल दफ्तरी, छातापुर से हीरालाल बाफना आदि अनेक वक्ताओं ने अपने भाव प्रस्तुत किए। दीपक समदड़िया फारबिसगंज ने गीत प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन नेपाल-बिहार तेरापंथ सभा के महामंत्री वीरेंद्र संचेती ने किया। स्थानीय तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष मनोज पुगलिया ने आभार ज्ञापित किया।