वीतरागता की दिशा में करें प्रस्थान

संस्थाएं

वीतरागता की दिशा में करें प्रस्थान

बैंगलुरु।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन, गांधीनगर में किया गया। मुनि हिमांशु कुमार जी के मंगल मंत्रोच्चार एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोकरणा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया। तेयुप अध्यक्ष रजत बैद ने अभातेयुप एवं उपस्थित जनमेदिनी का स्वागत किया। अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने युवा शक्ति को वीतराग भाव के प्रति सजग रहने की प्रेरणा प्रदान की। मुनि हेमंत कुमार जी ने जीवन में मुमुक्षा भाव रखने, धर्म के प्रति श्रद्धावान बनने की प्रेरणा दी। मुनि हिमांशु कुमार जी ने वीतरागता के बाधक एवं साधक तत्त्वों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अभातेयुप के साथी, तेयुप, बैंगलुरु के पदाधिकारी एवं श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। संयोजक ऋषभ सेठिया का श्रम रहा। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री दीपक सुराणा ने किया।