द पावर आॅफ सेल्फ पावर कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पावर आॅफ सेल्फ पावर कार्यशाला का आयोजन

जयपुर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘द पावर आॅफ सेल्फ पावर’ का आयोजन जयपुर शहर तेममं द्वारा अणुविभा के महाप्रज्ञ सभागार में आयोजित किया गया। शासन गौरव साध्वी कनकश्री जी के सान्निध्य एवं साध्वी मधुलता जी के निर्देशन में आयोजित शिल्पशाला में साध्वीश्री द्वारा नमस्कार मंत्र के समुच्चारण के पश्चात मंडल की सदस्यों ने गीत का संगान किया। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थी जीवन-विज्ञान प्रशिक्षिका अणुव्रत समिति, जयपुर की पूर्व अध्यक्षा रीना गोयल, महिला मंडल की अध्यक्षा नीरू मेहता ने समागत बहनों का स्वागत किया। साध्वी मधुलता जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति असीम शक्ति और अनंत संभावनाओं का पुंज है। पर वे अधिकांश सुषुप्त अवस्था में रहते हैं। अपेक्षा है अपनी शक्तियों को पहचानें, आत्म विश्वास जगाएँ, सत्संकल्प और सत्पुरुषार्थ करें। साध्वीश्री जी ने कहा कि अनुप्रेक्षा के नियमित अभ्यास और प्रयोग से असंभव प्रतीत होने वाला कार्य भी संभव और सुगम हो सकता है। यह कभी न सोचें कि मैं यह कार्य नहीं कर सकता। इसके विपरीत आत्मविश्वास के साथ रहें।
मुख्य वक्ता रीना गोयल ने सात बिंदुओं के माध्यम से सहज-सरल भाषा में समझाया कि हम अपनी सोई हुई शक्तियों को कैसे जगाएँ और कैसे शक्ति संपन्न बनें। आप स्वयं के लिए कुछ समय निकालें। आत्मविश्वास जगाएँ। प्रसन्न रहें। सकारात्मक सोचें। कार्यक्रम में अभातेममं की मुख्य न्यासी विमला दुगड़, जयपुर मंडल की पूर्व अध्यक्षा राजश्री कंुडलिया, मंडल की सेवा प्रभारी स्नेहलता डोसी, कौसल्या जैन सहित अनेक बहनों ने भाग लिया। महिला मंडल की मंत्री नीलिमा बैद ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंचल दुगड़ ने किया।