द पावर आॅफ रीडिंग एंड द पावन आॅफ सेल्फ पावर कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पावर आॅफ रीडिंग एंड द पावन आॅफ सेल्फ पावर कार्यशाला का आयोजन

मैसूर।
मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में अभातेममं के निर्देशानुसार ‘द पावर आॅफ रीडिंग’ एवं ‘द पावर आॅफ सेल्फ पावर’ कार्यशाला का आयोजन तेममं द्वारा तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र द्वारा किया। महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। अध्यक्षा लक्ष्मी भटेवरा ने सबका स्वागत किया। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने स्वाध्याय के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। मुनि रश्मि कुमार जी ने कहा कि स्वाध्याय से कर्मों की निर्जरा होती है और पढ़ने से ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है। मुनिश्री ने कहा कि संकल्प शक्ति दृढ़ हो तो हम मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी हासिल कर सकते हैं।
मुख्य वक्ता डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुलिस जानवी ने ‘द पावर आॅफ सेल्फ पावर’ को सुंदर ढंग से तथा कहानी के माध्यम से विस्तार से समझाया। हम क्राइम से कैसे बच सकते हैं इसकी भी जानकारी दी। विशेष वक्ता जीएसटी कमिश्नर प्रियंका एन0 ने ‘द पावर आॅफ रीडिंग’ के बारे में अपने अनुभव से सभी को संक्षिप्त जानकारी दी। लगभग 75 भाई-बहन कार्यशाला में संभागी बने। मुख्य अतिथि का सम्मान सभा अध्यक्ष प्रकाश दक, मदन मारू, लक्ष्मी भटेवरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रेखा पितलिया और आभार मुस्कान नौलखा ने किया।