आत्मशक्ति शिल्पशाला का आयोजन

संस्थाएं

आत्मशक्ति शिल्पशाला का आयोजन

सिकंदराबाद।
साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘द पावर आॅफ सेल्फ पावर’ शिल्पशाला का तेममं, हैदराबाइ द्वारा समायोजित किया गया। इस अवसर पर साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने सौंदर्य का प्रदर्शन करना चाहता है। बाह्य सौंदर्य प्रकृति प्रदत्त होता है। रहन-सहन, वेशभूषा सौंदर्य का प्रतीक है। पर महत्त्वपूर्ण बात हैµअपने व्यवहार, विचार और आचार को सुंदर बनाएँ। साध्वीश्री जी ने कहा कि स्वार्थी व्यक्ति आत्मविश्वासी नहीं होता, आत्मविश्वासी व्यक्ति ही सबसे सुंदर होता है। खुद पर भी विश्वास करें और दूसरों पर भी विश्वास करें।
तेममं की बहनों ने गीत की प्रस्तुति दी। साध्वी राजुलप्रभा जी ने कहा कि व्यक्ति अनंत शक्ति संपन्न होता है, पर वह अपनी शक्ति का भरोसा नहीं करता। दूसरों में शक्ति का दर्शन करता है। अपने हौंसले बुलंद रखने वाला ही सृजनशील सपनों को साकार कर सकता है। आवश्यकता है शक्ति प्रबंधन की कला का ज्ञान हो। कार्यक्रम की संयोजिका निशा दुगड़, संतोष गुजरानी थे।
लगभग 250 श्रावक-श्राविकाओं ने सामायिक के साथ शिल्पशाला को जानने का प्रयत्न किया। ऋषभ चिंडालिया ने कहा कि साध्वीश्री जी की प्रेरणा से किशोर मंडल निरंतर गतिशील हैं। संयोजक खुशाल भंसाली आदि किशोरों ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया।