शांत सहवास कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

शांत सहवास कार्यशाला का आयोजन

छोटी खाटू।
साध्वी संघप्रभा जी के सान्निध्य में शांत सहवास कार्यशाला जिसका विषयµ‘सास-बहू का साथ: कैसे लाएँ खुशियों की सौगात’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण तेममं द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। साध्वी संघप्रभा जी ने कहा कि सास-बहू का रिश्ता एक ऐसी जोड़ी का निर्माण करता है जिसकी मजबूती न केवल पारिवारिक संगठन का आधार बनती है। अपितु घर के हर सदस्य में अपनत्व एवं उत्साह का संचार करती है। स्वच्छंदता और विघटन के इस दौर में प्रत्येक सास अनुशासनपूर्वक बहु को बेटी का प्यार दे और बहु अपनी सास को इतना सम्मान दे कि अलग-अलग रहने की कभी नौबत नहीं आए।
साध्वी प्रांशुप्रभा जी ने कहा कि सास बहू को खुशी से रहने के लिए एडजेस्टमेंट, मैंनेजमेंट की अपेक्षा है। इसी क्रम में किरण देवी धारीवाल, गुलाबी देवी, मंजू देवी फुलफगर, राजेंद्र फुलफगर, श्वेता भंडारी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सुनीता देवी बेताला ने किया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं की सराहनीय उपस्थिति रही।