दो दिवसीय मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

दो दिवसीय मंगलभावना समारोह का आयोजन

विजयनगर।
तेरापंथ भवन में मुनि दीप कुमार जी के सफल एवं संघप्रभावक चातुर्मास के उपलक्ष्य में तेरापंथी सभा एवं सभी संघीय संस्थाओं द्वारा दो दिवसीय मंगलभावना समारोह का आयोजन प्रारंभ हुआ। विभिन्न वक्ताओं ने मुनिश्री के प्रति मंगलभावना रखी। मुनि दीप कुमार जी ने हाजरी का वाचन किया। अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने कहा कि मुनि दीप कुमार जी का समय प्रबंधन एवं अनुशासनबद्धता चातुर्मास की सफलता की कहानी कह रहा है। मुनि काव्य कुमार जी ने थोड़े समय में अच्छा आध्यात्मिक विकास किया है, यह विजयनगर वालों के लिए गौरव का विषय है।
अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने कहा कि मुनि दीप कुमार जी बहुत श्रम करते हैं। चातुर्मास संघप्रभावक रहा। सभी संघीय संस्थाओं की भी सक्रियता रही। अभातेयुप सीपीएस प्रभारी दिनेश मरोठी, अभातेयुप जैन संस्कार विधि सह-प्रभारी विकास बांठिया, तेयुप अध्यक्ष राकेश पोखरणा, महिला मंडल अध्यक्षा मंजुदेवी गादिया, सभा उपाध्यक्ष सुरेश मांडोत, प्रेमदेवी भंसाली, आरआर नगर अध्यक्षा सुमन पटावरी, अभातेममं सदस्या मधु कटारिया आदि ने अपने विचार रखे। तेरापंथ सभा, तेयुप ने संयुक्त गीत का संगान किया। महिला मंडल, कन्या मंडल, दीपिका गोखरू, सीमा पितलिया, सुवालाल चावत आदि ने गीत का संगान किया। चंचलदेवी मांडोत एवं अनीश बाबेल ने संवाद प्रस्तुत किया। संचालन तेयुप मंत्री कमलेश चोपड़ा ने किया।