आगे बढ़ने का रास्ता है संयम साधना

संस्थाएं

आगे बढ़ने का रास्ता है संयम साधना

कृष्णानगर, दिल्ली।
उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में सफलतम चातुर्मास की परिसंपन्नता के अवसर पर मंगलभावना कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुनिश्री ने कहा कि हम तो गुरुदेव की कृपा से विदा हो रहे हैं। मगर आपकी पुण्याई बढ़ती रहे। इस प्रकार के कार्यक्रम हों जिसमें आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हो, सामायिक, प्रेक्षाध्यान उसके पश्चात योगासन आदि निरंतर गतिमान रहें। जिससे तन भी ठीक रहे, मन भी ठीक रहे और चिंतन भी ठीक रहे। जो आध्यात्मिक वातावरण बना है, वो कहीं हमारे साथ ही बह न जाए। जप, तप, त्याग साधना का क्रम बना रहे, जिससे श्रावकों का कल्याण हो, चरित्र का निर्माण हो। आगे बढ़ने का रास्ता हैµसंयम साधना। आपका जीवन साधनामय हो।
कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया, गांधीनगर सभाध्यक्ष कमल गांधी, दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, तेयुप अध्यक्ष विकास चोरड़िया, शाहदरा सभाध्यक्ष पन्नालाल बैद, पूर्वी दिल्ली महिला मंडल की अध्यक्षा सुमन भंडारी, टीपीएफ से पूजा सेठिया, ज्ञानशाला के सह-संयोजक बजरंग कुंडलिया, ओसवाल समाज के अध्यक्ष आनंद बुच्चा, विकास मंच के अध्यक्ष दीपचंद सुराणा, श्रावक बाबूलाल मालू, कन्हैयालाल अरिहंत बैद, हितेश दुगड़, अनिल सुराणा, अरिहंत सुराणा, भूपेंद्र सिंघवी, प्रिया महनोत, विमला सुराणा, सीमा चोपड़ा, समता सुराणा, यशोदा सुराणा एवं खुशबू बैद ने मुनिश्री के प्रति उन्नत भावों से मंगलभावना व्यक्त की।
महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण एवं तेयुप के सदस्यों, ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं व नवकार मित्र मंडल द्वारा विदाई गीत का संगान किया गया। स्नेहलता सेठिया ने 13, पंकज सेठिया ने 11, कन्हैयालाल बैद 7, विनीत मालू ने 6 की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। इस अवसर पर अनेक तेले, बेले, उपवास, पौषध, आयंबिल, एकासन कर मंगलभावना अर्पित की। गांधीनगर सभा के पर्यवेक्षक मन्नालाल बैद सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में श्रावकों की उपस्थिति रही। किशोर बैद, धनेश डूंगरवाल, अनिल बोथरा व रिषभ बैद को विशेष सेवा एवं बाबूलाल मालू व ज्ञानार्थी रितिका महनोत को तप हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री हेमराज राखेचा ने किया। जेटीएन प्रतिनिधि रिषभ बैद द्वारा सोशल मीडिया प्रसारण में सहयोग रहा। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में दिल्ली सभा उपाध्यक्ष बाबूलाल दुगड़, गांधीनगर सभा उपाध्यक्ष प्रेम छल्लाणी, श्रावक तेजकरण बैद, धर्मचंद चोरड़िया, सतीश जैन, निर्मल छल्लाणी, सुरेश चोपड़ा, अंकिता मालू, भारती रांका, सोनिया सिंघवी, विनीता सुराणा, किरण देवी छाजेड़ व अंजु बैद ने अपने भाव प्रस्तुत किए।