द पावर आॅफ सेल्फ पाॅवर कार्यशाला का आयोजन
मदुरै।
स्थानीय तेरापंथ भवन में तेममं के तत्त्वावधान में अभातेममं के निर्देशानुसार ‘द पावर आॅफ सेल्फ पावर’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों ने आदिनाथ स्तवन का सामूहिक संगान से किया। अध्यक्ष लता कोठारी ने सभी का स्वागत किया और नारी लोक का वाचन किया। फेस योगा के बारे में बताया। कार्यशाला की मुख्य प्रवक्ता बबीता लोढ़ा ने बताया कि अपनी आत्मा में अनंत शक्ति है। अगर उसे पहचान लेंगे तो जीवन में आगे बढ़ पाएँगे। आध्यात्मिकता की सहायता से मनुष्य अपनी आत्मशक्ति को मजबूत बना सकता है। बबीता लोढ़ा ने गजसुकुमाला की कहानी के माध्यम से सहनशीलता कैसी होनी चाहिए विस्तार से समझाया। सबको एक हफ्ते के लिए ध्यान, मौन, स्वाध्याय और प्राणायाम करने का संकल्प कराया। धन्यवाद ज्ञापन पिंकी भंसाली ने किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सुनीता कोठारी ने किया।