द पावर आॅफ सेल्फ पाॅवर कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पावर आॅफ सेल्फ पाॅवर कार्यशाला का आयोजन

नोखा।
अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘द पावर आॅफ सेल्फ पावर’ कार्यशाला का आयोजन तेममं, नोखा द्वारा तेरापंथ भवन में शासन गौरव साध्वी राजीमती जी के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान महावीर के जप से किया गया। मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। साध्वी राजीमती जी ने कहा कि इंसान को अपनी आत्मशक्ति पर पूरा विश्वास होना चाहिए। आत्म शक्ति तभी बढ़ेगी जब हम अपनी आत्मा को देखेंगे और भीतर की शक्ति को जगाएँगे, श्वास दर्शन से भी सेल्फ पावर बढ़ता है। साध्वी प्रभातप्रभा जी ने कहा कि सेल्फ पावर बढ़ाने के लिए हमारा आत्मविश्वासी होना व परिश्रमी होना जरूरी है। चैमासी चैदस के उपलक्ष्य में काफी भाई-बहनों ने उपवास व एकलठाणा के सामूहिक पच्चक्खान किए। स्वागत अध्यक्ष सुमन मरोठी और आभार ज्ञापन मंत्री प्रीति मरोठी ने किया।