दीपावली स्नेह मिलन समारोह

संस्थाएं

दीपावली स्नेह मिलन समारोह

सिकंदराबार।
साध्वीडाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में अभातेममं द्वारा निर्देशित तेममं, हैदराबाद के तत्त्वावधान में ‘दीपावली स्नेह मिलन: करें अपनों के संग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी ने नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ शुभारंभ किया। संयोजिकाओं के काव्य पाठ से मंगलाचरण किया गया। तेममं अध्यक्षा कविता आच्छा ने सभी का स्वागत किया। साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि शांति ही सबसे बड़ी सफलता होती है। नवयुवतियाँ दिन में कम से कम 13 मिनट अपनी किसी साधना द्वारा मन को शांत करने का प्रयास करें। साध्वी राजुलप्रभा जी ने सभा को संबोधित करते हुए नव युवतियों को ऊर्जावान बन संघ के लिए काम करने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली नवयुवतियों को पाँच-पाँच के ग्रुप में अपने-अपने स्टेट को प्रदर्शित करना था। 45 प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया। नवयुवतियों ने प्रस्तुति दी। ‘नवयुवती कैसे कर सकती है मंडल को रोशन’ पर कार्यक्रम की आर्थिक सौजन्यदाता हिमांशु बाफना का परिचय मंत्री सुशीला मोदी ने दिया। कार्यक्रम में सभा के मंत्री सुशील संचेती एवं बाबूलाल सुराणा पधारे। कार्यक्रम का संचालन संगीता गोलछा ने किया और आभार ज्ञापन नमिता सिंघी ने दिया। कार्यक्रम की संयोजिका संगीता गोलछा, नमिता सिंघी, कविता बेगवानी, निशा दुगड़, निशा सेठिया, चांद बैद, बीनू नाहटा, संतोष गुजरानी रही।