आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री तुलसी के 110वें जन्मोत्सव के आयोजन

मुंबई
अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्यश्री तुलसी का 110वाँ जन्म दिवस अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आचार्यश्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में बीकानेर के सेमुनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल एवं हीरालाल सोभागमल रामपुरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाल नाटक ‘अणुव्रत की बात’ की प्रस्तुति दी। इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन में कितने गुण होने चाहिए कि उसका अंतर्मन शीतल झरने की तरह हो जाए। इस नाटक में अणुव्रत विश्व भारती की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों को समाहित किया गया। अणुव्रत गीत के साथ बाल नाटक का समापन हुआ। नाटक का निर्देशन अणुविभा के पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डाॅ0 नीलम जैन ने किया।
अणुव्रत पर्यवेक्षक मुनि मनन कुमार जी ने नैतिकता, अहिंसा, व्यावहारिकता, आचार-विचार, जीवन-विज्ञान के प्रयोग, अणुव्रत जीवन संदेश विषय पर छात्र-छात्राओं के साथ गहन चर्चा की। अणुव्रत अमृत महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजक संचय जैन ने शिक्षक वर्ग के सम्मुख विद्यालय को दंडमुक्त बनाने के उपाय रखे और छात्र-छात्राओं को अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने कहा कि अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण अणुव्रत यात्रा के माध्यम से अणुव्रत दर्शन को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। इस अवसर पर अणुविभा के महामंत्री भीखम सुराणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पर्यावरण प्रभारी प्रताप दुगड़, बीकानेर से समाजसेवी, अणुव्रत संरक्षक बसंत नौलखा सहित अणुविभा के अनेक पदाधिकारी, अणुव्रत कार्यकर्ता व अन्य श्रावक-श्राविकाओं ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा।