जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन

संस्थाएं

जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन

औरंगाबाद।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्त्वावधान में जीवन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित ‘महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस’ त्रिदिवसीय समारोह मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि अर्हत कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। मुनिश्री ने कहा कि जीवन तो सभी जीते हैं, जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए। एक जीवन जीता है शंकर की तरह, एक जीता है कंकर की तरह। जितनी बड़ी सोच होती है, वह व्यक्ति उतना ही आगे बढ़ता है। मुनिश्री ने प्रामाणिकता, नैतिकता, नशामुक्ति को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। माता-पिता सिर्फ जन्मदाता ही नहीं, संस्कार दाता और जीवन निर्माण दाता भी होते हैं। ज्ञानशाला के बचपन के संस्कार पचपन से भी आगे तक चलते हैं। अभिभावकों को बच्चों को ज्ञानशाला में भेजने की प्रेरणा दी। मुनिश्री के मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।