मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन
सरदारपुरा, जोधपुर
तेरापंथी सभा द्वारा साध्वी कुंदनप्रभा जी के सान्निध्य में मंगलभावना समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण तेयुप द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी श्रावक-श्राविका समाज ने अपने भावों की प्रस्तुति दी। महिला मंडल, कन्या मंडल, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, महिला मंडल मंत्री चेतना घोड़ावत, तेयुप सरदारपुरा मंत्री मिलन बांठिया, टीपीएफ से राजेंद्र मेहता, सरिता बैद, ज्ञानशाला संयोजक बी0आर0 जैन, सारिका बाफना आदि ने अपने भावों की प्रस्तुति दी।
साध्वी विद्युतप्रभा जी, साध्वी किरणयशा जी व साध्वी चारित्रप्रभा जी ने श्रावक समाज को जागरूकता बनाए रखने की बात कही। साध्वी कुंदनप्रभा जी ने कहा कि जोधपुर में परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से यह पंचमासिक चातुर्मास को संपन्न किया और आज उन्हीं के आशीर्वाद से इस मेघराज तातेड़ भवन से विहार कर रहे हैं। जोधपुर का श्रावक समाज जागरूक है, विनीत है और धर्मसंघ के प्रति श्रद्धावान है। श्रावकों में अध्यात्म के संस्कार इसी प्रकार पल्लवित होते रहें, यही मंगलकामना। कार्यक्रम का संचालन महावीर चोपड़ा ने किया। इस अवसर पर तेयुप, सरदारपुरा द्वारा सम्यक् दर्शन कार्यशाला में संपूर्ण भारत में कुसुम जैन को प्रथम व चंद्रा जीरावला को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही परिषद द्वारा भजन मंडली में नियमित रूप से सेवाएँ देने हेतु जितेंद्र गोगड़, सुनील बैद और नरेंद्र सेठिया का भी सम्मान किया गया।