मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

जलगाँव
मुनि डाॅ0 आलोक कुमार जी का मंगलभावना समारोह अणुव्रत भवन में दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री द्वारा उपस्थित भाई-बहनों से नमस्कार महामंत्र का सामूहिक पाठ करवाकर की गई। महिला मंडल की बहनों ने सुमधुर मंगलभावना गीत की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने मुनिश्री के प्रति मंगलभावना प्रकट करते हुए गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी। भिक्षु भजन मंडली के सदस्यों ने भी मुनिश्री की विदाई सामरोह में संगीत के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त की।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष जितेंद्र चोरड़िया, महिला मंडल कार्यकारी अध्यक्षा विनीता समदरिया, तेयुप अध्यक्ष सुदर्शन बैद, टीपीएफ अध्यक्ष संजय चोरड़िया, भूसावल महिला मंडल मंत्री राजश्री चोरड़िया ने अपने भाव व्यक्त किए। मुनि लक्ष्यकुमार जी ने तपस्या के महत्त्व को बताते हुए सम्यक् ज्ञान को बढ़ाना व अहंकार को कम करना, सरल भाषा में समझाया। मुनि हिमकुमार जी ने गीत प्रस्तुत किया। मुनि आलोक कुमार जी ने जलगाँव में संपन्न हुए सफलतम चातुर्मास को याद करते हुए कहा कि पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से इस पावस प्रवास में जप, तप, ध्यान, स्वाध्याय का काफी सुंदर क्रम चला। भाई-बहनों ने काफी अच्छा लाभ उठाया। मुनिश्री ने आगे बताया कि अपनी शक्ति का गोपन ना करें, उसका धर्म के लिए सदुपयोग करें।
मनोज सुराणा ने तीनों संतों के प्रति जाने-अनजाने में हुई किसी भी अविनय, अशातना के लिए सामूहिक खमतखामणा करवाई। रात्रिकालीन दूसरे चरण में अणुव्रत मंच के संयोजक पवन सामसुखा व समाज के काफी भाई-बहनों ने अपने मन के भाव मुनिश्री के समक्ष प्रस्तुत किए। ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। मुनिश्री का मंगल विहार भव्य अनुशासन रैली के साथ रतनलाल सेठिया के निवास पर सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भरपूर श्रम का नियोजन किया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री
नीरज समदरिया व जितेंद्र छाजेड़ ने
एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री रूपेश सुराणा ने किया।