मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

साहूकारपेट, चेन्नई
साध्वी लावण्यश्री जी के चातुर्मास प्रवास की परिसंपन्नता पर मंगलभावना समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जय तुलसी मंडल से हेमंत डूंगरवाल एवं पूरी टीम द्वारा मंगलाचरण हुआ। समारोह में तेयुप अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा, महिला मंडल अध्यक्षा लता पारीख, टंडियारपेट के मुख्य न्यासी पूनमचंद मांडोत, चैन्नई महिला मंडल की पूर्वाध्यक्षा पुष्पा हिरण के पश्चात कन्या मंडल द्वारा सुंदर नाटिका एवं गीतिका के माध्यम से मंगलभावना व्यक्त की गई। टीपीएफ से अध्यक्ष प्रसन्न बोथरा, सभा के पूर्वाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, साहूकारपेट ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़ द्वारा साध्वीश्री जी के प्रति मंगलभावना प्रेषित की गई। उपासक धनराज मालू, अशोक लूणावत एवं किशोर मंडल ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की। महिला मंडल द्वारा मंगलभावना समारोह पर नाटिका की प्रस्तुति की गई।
साध्वी सिद्धांतश्री जी एवं साध्वी दर्शितप्रभा जी ने एक साथ अपने भाव व्यक्त करते हुए पहेलियों के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं का विशेष परिचय कराया। साध्वीवृंद द्वारा सबके प्रति मंगलकामना की गई। आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ विद्यालय, माधावरम के चेयरमैन तनसुखलाल नाहर ने माधावरम स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं साध्वीश्री जी के प्रति मंगलभावना व्यक्त की। सभा अध्यक्ष उगमराज सांड द्वारा चातुर्मास की गतिविधियों एवं प्रवास काल के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई एवं समग्र समाज की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए खमतखामणा एवं मंगलभावना व्यक्त की। महिला मंडल से मंत्री हेमलता नाहर एवं सभा के संगठन मंत्री चंद्रेश चिप्पड़ ने भी अपनी ओर से मंगलभावना व्यक्त की।
साध्वी लावण्यश्री जी ने कहा कि पाँच माह के चातुर्मास में श्रावक- श्राविकाओं ने सेवा दर्शन का बहुत सुंदर लाभ उठाया। विहार के बाद हर श्रावक अध्यात्म के साथ ऐसे ही जुड़ा रहे, जैसा चातुर्मास के दौरान जुड़ा रहा। साध्वी लावण्यश्री जी ने पूरे श्रावक समाज से खमतखामणा करते हुए सभी के प्रति अपनी मंगलकामना प्रकट की। समारोह सभा के मंत्री अशोक खतंग द्वारा किया गया। अंत में साध्वीश्री जी द्वारा मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।