मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

बोरावड़
तेरापंथी सभा, बोरावड़ द्वारा तेरापंथ भवन में साध्वी प्रांजलप्रभा जी के सान्निध्य में मंगलभावना समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी श्रावक-श्राविका समाज ने अपने भावों की प्रस्तुति दी। लक्ष्मी गेलड़ा, कन्या मंडल, अमित लोढ़ा ने गीत व कविता के माध्यम से साध्वीश्री जी के प्रति हृदयोद्गार व्यक्त किए। तेममं की बहनों ने रोचक प्रस्तुति से साध्वीवृंद की विशेषताओं का उल्लेख किया। महिला मंडल ने सामूहिक गीतिका की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के बच्चों ने कव्वाली और कविता की प्रस्तुति दी।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष रिखब भंडारी, महिला मंडल अध्यक्षा हर्षा चोरड़िया, तेयुप अध्यक्ष विकास चोरड़िया, प्रियल कोटेचा, मुस्कान लुणिया, महावीर ढेलड़िया, नेमीचंद गेलड़ा आदि ने वक्तव्य के माध्यम से साध्वीश्री जी के आगामी विहार के प्रति मंगलकामनाएँ प्रेषित की। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने कहा कि आज के पाँच माह और कुछ दिन पूर्व परमपूज्य आचार्यश्री महाश्रमण जी के आदेशानुसार चातुर्मास के लिए बोरावड़ के इस भवन में प्रवेश किया और बोरावड़वासियों ने स्वागत किया। पूरे चातुर्मास के दौरान श्रावक समाज बड़ा ही विनीत और समर्पित रहा। सभा, तेयुप, महिला मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला सभी की सक्रियता बनी रही। परमपूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद और कृपा से बोरावड़ में हम कुछ कार्य कर सके। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान लुणिया ने किया।