मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

पर्वत पाटिया
मंगलभावना कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी हिमश्री जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। मंगलाचरण मुस्कान बैद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभा उपाध्यक्ष संजय बोहरा, महिला मंडल अध्यक्षा रंजना कोठारी, तेयुप अध्यक्ष दिलीप चावत, सभा मंत्री प्रदीप गंग, अभातेयुप सदस्य कुलदीप कोठारी, सभा के निवर्तमान अध्यक्ष कमल पुगलिया सहित अनेक गणमान्यजनों ने अपने भाव अभिव्यक्त किए। सभा, तेयुप व महिला मंडल द्वारा गीतिका, कन्या मंडल व ज्ञानशाला द्वारा परिसंवाद की प्रस्तुति दी। बीकानेर से पधारी लक्ष्मी बैद ने गीतिका के माध्यम से समा बांधा।
साध्वी मुक्तियशा जी व साध्वी चैतन्ययशा जी ने परिसंवाद प्रस्तुत किया। शासनश्री साध्वी रमावती जी ने आगमों व श्रावकों द्वारा किए गए 18 करोड़ के ऊपर के जाप व गुरुओं की वाणी कैसे महापुरुषों की वाणी साबित होती है, बताया। साध्वी हिमश्री जी ने पर्वत पाटिया श्रावक समाज के प्रति भावनात्मक बातें बताई। आपका अग्रणी बनने के बाद प्रथम चातुर्मास पर्वत पाटिया पर हुआ। चातुर्मास को सफलतम बनाने का श्रेय सहवर्तिनी साध्वियों व पूरे श्रावक समाज को दिया। आभार ज्ञापन सहमंत्री रमेश ओस्तवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री प्रदीप गंग ने किया।