मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

वडोदरा
साध्वी मंजुयशा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, वडोदरा में मंगलभावना समारोह आयोजित हुआ। साध्वी मंजुयशा जी ने राजा प्रदेशी का व्याख्यान करते हुए कहा कि वडोदरा तेरापंथ समाज विनीत, धर्मसंघ एवं संघपति के प्रति समर्पित है। फिर राजा प्रदेशी ने मुनि केशी स्वामी के प्रवचन से प्रभावित होकर भगवता प्राप्त कर संयम जीवन धारण किया। इसी तरह इन पाँच मास के चातुर्मास में कई कार्यक्रम हुए। साध्वी चिन्मयप्रभा जी ने कहा कि वडोदरा तेरापंथ धर्मसंघ की सभी संस्थाओं के सभी सदस्य भी विनीत एवं साध्वीवृंद के इंगित को स्वीकार कर कार्यक्रम में सहभागी बने। आपश्री ने तीनों साध्वीश्री जी एवं वडोदरा तेरापंथ समाज की ओर से साध्वी मंजुयशा जी के श्रम के लिए अनंत कृतज्ञता ज्ञापित की।
सभाध्यक्ष हस्तीमल मेहता, सभामंत्री दीपक श्रीमाल, तेममं अध्यक्षा मंजु श्रीमाल, मंत्री सोनू सेठिया, टीपीएफ अध्यक्ष अजय सुराणा, संयोजक भंवरराज बडोला, अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजुभाई मेहता, तेयुप अध्यक्ष हितेष महनोत सहित अनेक गणमान्यजनों ने साध्वीवृंद के ऐतिहासिक एवं सफलतम चातुर्मास हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का संचालन हितेष महनोत ने किया। मंगलभावना समारोह के दूसरे चरण में रात्रि में ज्ञानशाला की नाट्य प्रस्तुति हुई एवं महिला मंडल के गीतिका प्रस्तुत की। शीला बडोला, सुधा समदरिया, प्रगति सुराणा ने अपनी भावना रखी। कन्या मंडल ने पाँच माह के चातुर्मास में साध्वीश्री जी की प्रेरणा से हुए कार्यक्रम की झाँकी नाटिका के द्वारा तेममं सदस्या करुणा भंसाली के गीत के साथ प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन रेणुका छाजेड़ ने किया।