मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

संस्थाएं

उधना

मंगलभावना समारोह के विविध आयोजन

उधना
मुनि उदित कुमार जी का उधना का ऐतिहासिक चातुर्मास परिसंपन्न हुआ। इस अवसर पर तेरापंथी सभा द्वारा मंगलभावना समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति, सूरत एवं उधना तेरापंथ समाज की विविध संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर मुनिश्री की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर मुनि उदित कुमार जी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि तेरापंथ धर्मसंघ में सभी साधु-साध्वियों के चातुर्मास का निर्णय गुरु ही करते हैं। पूज्य गुरुदेव की आज्ञा से हमने उधना में चातुर्मास किया। चातुर्मास में करणीय कार्यों की हमने एक योजना बनाई। गुरु कृपा से सभी कार्यक्रम समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत सफल रहे। चातुर्मास की सफलता यह टीमवर्क का परिणाम है। हम संतों ने टीमवर्क से कार्य किया है। श्रावक समुदाय ने भी टीमवर्क से कार्य किया। अध्यात्म के क्षेत्र में संतों और श्रावकों का समन्वित सहयोग ही सफलता के शिखरों की ओर ले जाता है।
मुनि अनंत कुमार जी ने कहा कि मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में अनेक ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कोटि जप अनुष्ठान, आरोहण, सती मदनरेखा का जीवन चरित्र, अणुव्रत सर्वधर्म सम्मेलन, जैन विद्या कार्यशाला, ज्ञानशाला शिविर जैसे अनेक कार्यक्रम हुए, जो अभूतपूर्व हैं। इस अवसर पर मुनि रम्य कुमार जी एवं मुनि ज्योतिर्मय कुमार जी भी उपस्थित रहे। तेरापंथी सभा, उधना के अध्यक्ष बसंती लाल नाहर ने समग्र चातुर्मास के दौरान मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में संपन्न कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय सुराणा, महामंत्री नानालाल राठौड़, ट्रस्टी रमेश बोल्या, तेरापंथी महासभा के सहमंत्री अनिल चंडालिया, अणुव्रत विश्व भारती गुजरात प्रभारी अर्जुन मेड़तवाल, महासभा के उपसभा प्रभारी लक्ष्मीलाल बाफना आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्यजनों ने मुनिश्री के पुरुषार्थ की प्रशंसा करते हुए मंगलभावना प्रस्तुत की।