नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

गंगाशहर।
गंगाशहर निवासी प्रशांत-निधि मरोठी के नवजात पुत्र का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया, विपिन बोथरा ने विधि-विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। जैन संस्कारक विपिन बोथरा ने नामकरण पत्रक का वाचन किया। इस अवसर पर पारिवारिकजनों की उपस्थिति रही।