नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

पूर्वांचल-कोलकाता।
नागौर निवासी, पूर्वांचल कोलकाता प्रवासी विक्रम चोरड़िया का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक सुरेंद्र सेठिया एवं सह-संस्कारक पुष्पराज सुराणा ने संपूर्ण विधि-विधान द्वारा संपादित करवाया। संस्कारकों ने मंगलभावना पत्रक प्रदान किया। साथ ही आभार ज्ञापित किया।