दीपावली स्नेह मिलन समारोह
जसोल।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं द्वारा उपाध्यक्ष जयश्री सालेचा की अध्यक्षता में स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासनश्री साध्वी सत्यवती जी द्वारा मंगलपाठ सुनकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नवयुवती बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। उपाध्यक्ष जयश्री सालेचा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्नेह मिलन कार्यक्रम को तीन चरण में आयोजित किया जाएगा। प्रथम वेशभूषा प्रतियोगिता, दूसरा मिलेट्स के बने व्यंजन प्रतियोगिता और तीसरा ‘कैसे युवतियाँ कर सकती हैं मंडल को और रोशन’ विषय पर बहनों के सुझाव तियोगिता। मंत्री अरुणा डोसी ने बताया कि बहनों ने तीनों कार्यक्रम में अच्छा उत्साह दिखाया। वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूर्व मंत्री ममता मेहता, दूसरे स्थान पर अभयमति डोसी और तीसरे स्थान पर उपाध्यक्ष जयश्री सालेचा व सहमंत्री डिंपल सालेचा रही।
मिलट्स व्यंजन प्रतियोगिता मेंप्रथम स्थान जयश्री सालेचा, दूसरा स्थान डिंपल सालेचा व काजल बोकड़िया तथा तीसरा स्थान ललिता सालेचा व नीतू सालेचा ने प्राप्त किया। सभी बहनों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में नवयुवती बहनों ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि हर बहन खुद के लिए समय बिताना चाहिए। खुद का आध्यात्मिक व सामाजिक विकास करना चाहिए। इसके लिए मंडल ही सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। निकिता बागरेचा ने बताया कि सारिका भंसाली, कुनिका बाघमार, प्रियंका मेहता आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पूर्व मंत्री ममता मेहता ने सभी बहनों का आभार ज्ञापन किया।