प्रेक्षाध्यान कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान कार्यक्रम का आयोजन

अहमदाबाद।
प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशन में प्रेक्षावाहिनी शाहीबाग-अहमदाबाद व तेरापंथ सेवा समाज के संयुक्त प्रयास से तेरापंथ भवन में प्रेक्षाध्यान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने मंगलपाठ से कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रेक्षा प्रशिक्षक जवेरीलाल संकलेचा ने कहा कि प्रेक्षाध्यान प्रेक्षा प्रणेता आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी का मानव जाति के लिए महान अवदान है, जो आधि, व्याधि व उपाधि से मुक्ति का महत्त्वपूर्ण उपक्रम है। आवश्यकता इस बात की है कि प्रेक्षाध्यान हमारे जीवन की प्रयोगशाला बने। जवेरीलाल संकलेचा ने प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया।
त्रिपदी वंदना व प्रेक्षा गीत प्रेक्षा प्रशिक्षक धमेंद्र कोठारी ने किया। तेरापंथ सेवा समाज के प्रधान ट्रस्टी सज्जनराज सिंघवी ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रेक्षाध्यान चित्त समाधि का उत्तम प्रयोग है। धनराज छाजेड़ ने दीर्घश्वास हेतु सम्यक् प्रयोग करवाए। तेरापंथ सेवा समाज के अध्यक्ष नानालाल कोठारी ने मंगलभावना का प्रयोग करवाया। आभार ज्ञापन प्रेक्षा प्रशिक्षक सुषमा मरोठी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन जवेरीलाल संकलेचा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 27 साधक-साधिकाओं ने भाग लिया।