मेगा हैल्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

संस्थाएं

मेगा हैल्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चेन्नई।
तेरापंथ एजूकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट एवं आचार्यश्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक तेयुप के द्वारा तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम के प्रांगण में प्रातः सघन स्वास्थ्य जाँच शिविर का स्कूल के छात्र एवं अभिभावकों के लिए आयोजन किया गया। विद्यालय के सिल्बर जुबली वर्ष के सुअवसर पर मेगा हैल्थ चैकअप कैंप एटीडीसी द्वारा द्वितीय बार आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। स्कूल मेडिकल समिति संयोजक विकास सेठिया, तेयुप सहमंत्री सुनील मूथा एवं प्रदीप सुराना की सराहनीय भूमिका रही। इस कैंप को सफल बनाने में पट्टालम स्कूल की प्रशिक्षिका सुमति, युवा रानी, गीता, कीर्तना प्रिया एवं स्कूल के कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।
इंडिया विजन आई हॉस्पिटल की तरफ से 119 छात्रों के अभिभावकों के साथ ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों की नेत्र जाँच की गई। जरूरतमंद को चश्मे वितरित किए गए। आचार्यश्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ0 द्वारा 130 अभिभावकों की दंत चिकित्सा की गई। 68 अभिभावकों का ई0सी0जी0 के साथ-साथ रक्त परीक्षण किया गया। रक्त परीक्षण में सीबीसी, एफबीएस, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी, यूरिक एसिड इत्यादि रक्त प्रशिक्षण किए गए। तेयुप सदैव से सामाजिक सेवाओं में अग्रणी रहा है। इस अवसर पर महासंवाददाता संजय भंसाली, प्रधानाचार्य आशा क्रिस्टी, पट्टालम स्कूल कमेटी चेयरमैन प्रमोद गादिया, तेयुप उपाध्यक्ष सुधीर संचेती, अरिहंत सेठिया, निर्मल छाजेड़ उपस्थित थे।