‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन

कोयंबटूर।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं ने ‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में किया। नमस्कार महामंत्र व समताल श्वास प्रेक्षा के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका सुशीला बाफना ने की। कनक बुच्चा ने मंगलाचरण किया। स्थानीय मंडल की अध्यक्षा मंजू सेठिया ने सभी का स्वागत किया। मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता भावना दुबे ने रिश्ते के बारे में समझाया। पहले जुड़िए फिर एक-दूसरे की सुनिए फिर करेक्ट कीजिए। कुछ भी बोलने से पहले सोचें। सास-बहू दोनों में दोस्ती हो, एक-दूसरे को समझने का प्रयास हो। आभार ज्ञापन मंत्री सुमन सुराणा ने किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष व उपासिका सुशीला बाफना ने किया। कार्यक्रम में 13 सास-बहू की जोड़ियों ने भाग लिया। दो जोड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इनके निर्णायक मुख्य वक्ता भावना दुबे थी। कार्यक्रम में लगभग 65 बहनों की उपस्थिति रही।