‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘अनमोल रिश्ता सास-बहू का’ कार्यशाला का आयोजन

अमराईवाड़ी।
अभातेममं के अंतर्गत महिला मंडल ने ‘सास-बहू का अनमोल रिश्ता’ कार्यशाला मुनि सुव्रतकुमार जी के सान्निध्य में आयोजित की गई। मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। उपासिका मंजू गेलडा द्वारा प्रेक्षाध्यान करवाया गया। अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने अपना स्वागत वक्तव्य दिया। मुनिश्री ने प्रेरणा पाथेय में समझाया कि सास को सास ना समझें, बल्कि सांस समझें और समझाया कि सास बहू किस तरह से परिवार में अपना तालमेल बनाए रखें। मुख्य वक्ता के रूप में जोनल ट्रेनर सुरभि चंडालिया ने अपनी एक्टिविटी के द्वारा सास-बहू के रिश्ते को एक नई दिशा दिखाई। जो सास-बहू की जोड़ी 10 साल तक एक साथ रह चुकी हो या रह रही हो उनका सम्मान किया गया। अंत में ललिता बाफना और आरती दुगड़ द्वारा एक मनोरंजन गेम खिलाया गया। 40 बहनों की उपस्थिति रही। जिसमें सास-बहू की 15 जोड़ी ने उत्साहपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। मंच का संचालन मंत्री वंदना पगारिया ने किया।