कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

सुजानगढ़।
अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘कैंसर जागरूकता सेमिनार’ का आयोजन गांधी बालिका विद्यालय, सुजानगढ़ में किया गया। सर्वप्रथम महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रेरणा गीत द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल ललिता भोजक ने छात्राओं को कैंसर के बारे में जानकारी दी। डॉ0 योगिता सक्सेना ने कैंसर के बारे में बताया कि हमें बचना चाहिए और हमें कैसे जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि जंक फूड नहीं खाना चाहिए और अपने स्वास्थ्य के लिए हमें व्यायाम अवश्य करना चाहिए। नियमित रूप से जाँच करवाई जानी चाहिए। ताकि हम इस बीमारी से अपना बचाव कर सकें। आभार ज्ञापन महिला मंडल अध्यक्ष राजकुमारी भूतोड़िया ने किया। लगभग 45 बालिकाओं की उपस्थिति रही।