महिला मंडल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

संस्थाएं

महिला मंडल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

कोयंबटूर।
नवयुवतियों को मंडल में आगे लाकर उनकी प्रतिभाओं और रुचि को ध्यान में रखते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। तत्पश्चात युवतियों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। दो मिनट सही श्वास प्रक्रिया का अभ्यास व सामूहिक मंगलभावना का समोच्चारण करवाया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य अलग-अलग धर्म संप्रदाय से आई बहुएँ या तेरापंथी होते हुए भी जानकारी नहीं है, उन्हें धर्मसंघ की मर्यादाओं व अभातेममं की गतिविधियों व संचालित परियोजनाओं से अवगत करवाना था।
युवतियों के चार ग्रुप बनाए व प्रत्येक ग्रुप को ऑन द स्पॉट विषय देकर लघु नाटिका प्रस्तुत करने को कहा। प्रत्येक सदस्य ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। संगोष्ठी में मंडल की बहनों के साथ 28 नवयुवतियों की उपस्थिति रही और युवतियों ने कहा कि अभातेममं निर्देशित कार्यक्रमों में गणवेश में आएँ। इस संगोष्ठी की रूपरेखा से लेकर संचालन पूर्वाध्यक्ष मधु बांठिया ने किया। स्थानीय अध्यक्षा मंजू सेठिया ने सभी का स्वागत करते हुए प्रेरणा दी कि भविष्य में इसी तरह हर कार्यक्रम में जुड़ना है। कार्यक्रम की व्यवस्था में मंत्री सुमन सुराणा व कार्यकारिणी सदस्य सीमा चोरड़िया का सहयोग रहा।