मंगलभावना समारोह का आयोजन
साध्वी राकेशकुमारी जी का मंगलभावना समारोह की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नवकार मंत्र से हुई। मंगलभावना के स्वर में सर्वप्रथम तेयुप के अध्यक्ष पवन बोलिया ने साध्वीश्री जी के विहार एवं स्वास्थ्य के प्रति मंगलकामना की एवं सामुहिक खमतखामणा किया। महिला मंडल ने सुमधुर विदाई गीतिका की प्रस्तुति दी।
महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गणपत डागलिया ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। अभातेयुप के राष्ट्रीय सीपीएस प्रभारी देवेंद्र डागलिया, अणुव्रत समिति कोषाध्यक्ष लतिका डागलिया, महिला मंडल संयोजिका रेणु डागलिया, वरिष्ठ श्रावक ताराचंद बरलोटा ने भी साध्वीश्री जी के प्रति मंगलभावना व्यक्त की। कुलदीप बैद, पंकज सुराणा, श्वेता सुराणा, अशोक धींग ने भी साध्वीश्री के स्वास्थ्य की मंगलकामना की।
साध्वी विपुलयशा जी, साध्वी मलयविभा जी ने भी श्रावकों को सेवा के लिए साधुवाद दिया। साध्वी राकेश कुमारी जी ने कहा कि एक वर्ष और एक दिन के इस दीर्घ प्रवास में स्वास्थ्य की अस्वस्थता रही पर दक्षिण मुंबई के श्रावकों ने जागरूकता से अपने दायित्व का वहन किया।
कार्यक्रम में नरेंद्र पोरवाल, सौमिल निमजा, प्रदीप ओस्तवाल, महिला मंडल से हुलास बरलोटा, कमलादेवी डागलिया, रेखा बरलोटा, रेणु बोलिया, सौरभ बरमेचा, प्रीति डागलिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन तेयुप मंत्री नितेश धाकड़ ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप के उपाध्यक्ष अशोक बरलोटा ने किया।