अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह के विविध आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह के विविध आयोजन

कटक

अणुव्रत विश्व भारती समिति के तत्वावधान में अणुव्रत समिति कटक द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव संपूर्ति समारोह के उपलक्ष्य में एक सेमिनार का आयोजन कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सरबजीत सिंह, वाइस चांसलर कीट यूनिवर्सिटी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए अणुव्रत प्रवर्तक आचार्यश्री तुलसी को वंदन करते हुए उनके द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन एवं अणुव्रत जीवन शैली को मानव निर्माण एवं स्वस्थ समाज रचना का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया। अपने स्वागत वक्तव्य में अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम की वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर पूजा रितु बोथरा ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य से अणुव्रत जीवन शैली के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं जीवन में संकल्पों को स्वीकार कर अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति का संकल्प भी स्वीकार किया। कार्यक्रम में कल्पना जैन एवं किरण बैंगनी के निर्देशन में महिला मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने अणुव्रत के ११ नियमों पर प्रेरणादाई सुंदर नाटिका प्रस्तुत की। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय प्रकल्प संस्कार निर्माण शिविर के संयोजक प्रफुल्ल जी बेताला एवं किट यूनिवर्सिटी की अध्यापिका डॉक्टर काजल पाराशर ने अपने विचार प्रस्तुत किए। आभार ज्ञापन संयोजिका ममता दूधोडिया ने किया।