राइज़ एंड शाइन कार्यशाला आयोजित

संस्थाएं

राइज़ एंड शाइन कार्यशाला आयोजित

हैदराबाद।

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के तत्वावधान में तेलंगाना के २२ क्षेत्रों में ज्ञानशालाएं व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है। ज्ञानशाला का नया शैक्षणिक वर्ष २०२४ आरंभ हो चुका है। धर्मसंघ में पूर्ण समर्पित भाव से सेवाएं देने वाली ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं के लिए मंथन व प्रोत्साहन स्वरूप ‘राइज़ एंड शाइन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के पश्चात्‌ प्रशिक्षिकाओं द्वारा सुंदर मंगलाचरण की प्रस्तुति हुई।
तेलंगाना आंचलिक सह संयोजिका सरोज लोढ़ा ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। सीमा व संगीता जैन ने रोचक प्रस्तुति के साथ प्रशिक्षिकाओं को पूरे जोश के साथ ज्ञानशाला को नव ऊंचाइयों पर पहुंचाने का आह्वान किया। 'आप की अदालत' थीम पर आधारित एक रोचक नाटिका के माध्यम से क्षेत्रीय संयोजिका संगीता गोलछा के व्यक्तित्व की खूबियों को उजागर कर सम्मानित किया गया। तेममं अध्यक्षा व क्षेत्रीय सह संयोजिका कविता आच्छा ने अपने विचार रखे और शुभकामनाएं प्रेषित की। संगीता गोलछा ने अपनी टीम के सहयोग व वरिष्ठ पदाधिकारियों के नियमित मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनका सम्मान किया। अंजू बैद ने ज्ञानशाला कार्य वर्ष २०२३ की समीक्षा करते हुए अपने विचार व सुझाव दिए। केंद्र द्वारा ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं के लिए संचालित परीक्षाओं में वर्ष २०२२ में विशेष योग्यता प्राप्त व विज्ञ, विशारद व स्नातक का पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाली प्रशिक्षिकाओं को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। साथ ही ज्ञानार्थी परीक्षा-२०२३ के हैदराबाद स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त ज्ञानार्थियों का मोमेंटो इकाई संयोजकों को प्रदान किया गया।