शिविर में ६० लोगों ने किया रक्तदान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव रिदम् राजस्थान के तहत तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा व अंकुर मेटल के संयुक्त तत्वज्ञान में लगे रक्तदान शिविर में ६० रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान की खास बात यह थी की आधे से ज्यादा लोग प्रथम बार रक्तदान करने वाले थे, साथ में युवा शक्ति व मातृशक्ति भी रक्तदान में पीछे नहीं रही। स्थानकवासी संप्रदाय की साध्वी कमलप्रभा जी आदि ठाणा के मंगल मंत्रोच्चार के पश्चात विधायक अतुल भंसाली द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया की मार्च माह में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में पूरे राजस्थान में जगह-जगह पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आज का रक्त दान शिविर निर्मल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित श्री श्री रवि शंकर ब्लड डोनेशन सेंटर रक्तशाला में आयोजित किया गया। शिविर प्रायोजक सुनील चौपड़ा ने बताया कि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों व एम्स अस्पताल में ब्लड की भारी कमी को ध्यान में रखते हुए एम्स व रोटरी ब्लड बैंक को रक्त संग्रहण हेतु बुलाया गया। रक्त दान शिविर संयोजक अर्पित चोपड़ा व आशीष वडेरा ने बताया कि शिविर में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, जोधपुर उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा के साथ गणमान्य व्यक्तियों एवं परिषद के साथियों की उपस्थिति रही। तेयुप सरदारपुरा के संगठन मंत्री देवीचंद तातेड व अंकुर मेटल के संचालक अर्पित चोपड़ा ने केम्प मे पधारे हुए सभी रक्तवीरों, प्रायोजक परिवार, ब्लड बैंक टीम आदि के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।