अणुव्रत संपूर्ति समारोह के अंतर्गत अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत संपूर्ति समारोह के अंतर्गत अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन

उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमार जी के सानिध्य में अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह पर अणुव्रत व्याख्यानमाला एवं संयम दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों ने अणुव्रत गीत के द्वारा किया। मुख्य वक्ता प्रवक्ता उपासक डालचंद कोठारी ने अणुव्रत की पृष्ठभूमि बताते हुए विस्तार से अणुव्रत के बारे में बताया, तथा जीवन में अणुव्रतों को अपनाने की प्रेरणा दी। अणुव्रत समिति मुंबई अध्यक्ष रोशन मेहता ने संयम दिवस की उपयोगिता बताते हुए हर मंगलवार को संयम दिवस के निर्धारित 3 नियम स्वीकार कर ऑन लाइन फ़ार्म भरने की प्रेरणा दी।
मुनि कमलकुमार जी ने छोटे-छोटे उदाहरणों के द्वारा अणुव्रत के नियमों को समझाया एवं जीवन को अणुव्रतमय बनाने की प्रेरणा दी। अष्टमाचार्य पूज्य गुरुदेव कालूगणी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर उनकी स्मृति में स्वरचित गीत का संगान किया तथा पूज्य गुरुदेव को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। मुनि श्री ने कहा कि पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री महाश्रमण जी द्वारा अणुव्रत यात्रा द्वारा नैतिकता, सदभावना एवं नशामुक्ति का संदेश प्रदान कर अणुव्रत को जन-जन तक पहुंचाने का महनीय कार्य किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति मुंबई के कोषाध्यक्ष ख्यालीलाल कोठारी का विशेष योगदान रहा। अणुव्रत समिति मुंबई के मंत्री राजेश चौधरी आभार ज्ञापन ने किया।