मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं

संस्थाएं

मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं

'शासनश्री' साध्वी विद्यावती जी 'द्वितीय' के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल कांदिवली द्वारा मिशन ‘अनुशीलन’ के तहत कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी मृदुयशा जी ने नमस्कार महामंत्र से की। तत्पश्चात मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। मेन्टल हेल्थ के अंतर्गत प्रेक्षाध्यान में महाप्राण ध्वनि, समताल श्वास प्रेक्षा, मंत्र, मुद्रा, ध्यान जैसे रोचक प्रयोग प्रेक्षा प्रशिक्षिका मीनाक्षी बैद द्वारा करवाए गए। फिजिकल हेल्थ के अंतर्गत कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम 'मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं' में तानिया सिन्हा एवं रीता सरावगी ने कैंसर पर अपनी जीत की कहानी अपनी जुबानी बताकर बहनों को प्रेरणा दी।
पदाधिकारियों द्वारा इन बहिनों का विशेष सम्मान किया गया। साध्वी प्रियंवदा जी एवं साध्वी ऋद्धियशा जी द्वारा श्रावक संबोध का महत्व समझाकर कंठस्थ ज्ञान की शुरुआत की गई। अध्यक्षा विभा श्रीमाल ने सभी का स्वागत करते हुए श्रावक संबोध कंठस्थ करने पर जोर दिया।
होली के त्यौहार की अग्रिम शुभ कामनाएं देते हुए क्रोध, मान, माया, लोभ जैसे कषायों का दहन करने के लिए छोटे-छोटे संकल्प लेने की प्रेरणा प्रदान करवाकर शुभ लेश्या ध्यान से अपने आभामंडल को पवित्र करने की मंगल कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन मोनिका पामेचा एवं आभार ज्ञापन मीना मेहता ने किया। संरक्षक, परामर्शक, मंत्री एवं संपूर्ण टीम का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में लगभग 40 बहनों की उपस्थिति रही। सभी बहनों ने यथासंभव सामायिक का लाभ लिया।