कैंसर जागरूकता अभियान का द्वितीय कैंप

संस्थाएं

कैंसर जागरूकता अभियान का द्वितीय कैंप

गांधीनगर, बेंगलुरु। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल बेंगलुरु गांधीनगर के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत दूसरे कैंप का आयोजन हिमांशु ज्योति कला पीठ कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणा गीत के संगान से हुआ। उपाध्यक्ष लता गादिया ने सभी का स्वागत करते हुए वर्ष भर चलने वाले कैंसर जागरूकता अभियान की जानकारी दी। मुख्य वक्ता डॉक्टर पूनम मौर्या ने कैंसर के लक्षण एवं सावधानियों के बारे में जानकारी दी। आपने कहा कि सबसे बड़ा इलाज डर को हटाना है। निरामय संस्था के सहयोग से निशुल्क थर्मल स्क्रीनिंग के द्वारा लगभग 100 बहनों की जांच की गई। स्कूल के डायरेक्टर विजय कुमार ने मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कैंप लगने चाहिए ताकि लोग इस बीमारी को समझें और इससे घबराए नहीं और इसका इलाज वक्त रहते करवा ले। प्रोफेसर दिव्या ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. पूनम मौर्या का परिचय सह संयोजिका अनीता नाहर ने िदया। इस कैंप हेतु आर्थिक सहयोग महेंद्र सरला श्रीमाल परिवार ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री ज्योति संचेती ने किया व आभार ज्ञापन पिंकी खाबिया ने किया।