व्यक्तित्व विकास कार्यशाला “घर बने स्वर्ग” का भव्य आयोजन
अहमदाबाद। अखिल तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, अहमदाबाद द्वारा लायन्स इंटरनेशनल के साथ मिलकर व्यक्तित्व विकास कार्यशाला 'घर बने स्वर्ग' का भव्य आयोजन सरदार पटेल स्मारक, शाहीबाग, अहमदाबाद में हुआ। आनंद बोथरा द्वारा विजय गीत की प्रस्तुति दी गयी। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप के राष्ट्रीय सहमंत्री प्रथम भूपेश कोठारी ने किया। सुप्रसिद्ध लाइफ मैनेजमेंट कोच परीक्षित जोबनपुत्र ने आज के इस आधुनिक युग में अपने आप को बदल कर परिवारजनों, बच्चों, दोस्तों से अपने संबंधों को बेहतर बनाने के गुर सिखाये। उन्होंने कहा कि जैसे एक माली अपने बगीचे को सींचता है वैसे ही हम सबको अपने परिवार को सींचना है परंतु उसका मालिक नहीं बनना है। आपने अच्छे पैरेंट्स बनने, सबंधों को निभाने, परिवार को खुशहाल रखने के साथ जीवन में लक्ष्य बनाकर कार्य करने आदि अनेक विषयों पर कार्यशाला में उपस्थित संभागियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अहमदाबाद शहर की मेयर प्रतिभा जैन की उपस्थिति रही। कार्यशाला को सफल बनाने में श्रद्धा की प्रतिमूर्ति बालदेवी धुपिया - श्रद्धानिष्ठ श्रावक मदनलाल धुपिया परिवार का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यशाला में लगभग 600 संभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का कुशल संचालन कुलदीप नवलखा एवं अतुल सिंघवी ने किया।